(cavs)center for audio and visual studies.....
expressionism
any content and photo without permission do not copy. moderator
गुरुवार, 11 अगस्त 2011
राम मिलाए जोड़ी एक आन्हर एक कोढ़ी...
भोजपुरी में एक कहावत है राम मिलाए जोड़ी एक आन्हर एक कोढ़ी...यह कहावत यूपीए-2 सरकार में साफ देखने को मिलती है..इसका प्रधानमंत्री आन्हर है..वित्त मंत्री कोढ़ी है... बाकी सब मंत्री इनके संघी-साथी... एक विदेश मंत्री है जो पीएम की टीम का है जब भी कुछ पढ़ता है तो गलत ही पढ़ जाता है... अपने देश में बंद पाकिस्तानी आतंकी को पाकिस्तान में बताता है... जैसे पीएम को टूजी मामले में कुछ नहीं दिखा और घोटाला हो गया... वित्त मंत्री प्रणब कोढ़ी है तो और गृहमंत्री भी उसी कटेगरी का... नक्सलवाद, आतंकवाद से निपटने के मामले में उसे कोई उपाय नहीं दिखता... चादर ओढ़े हमेशा ही ठण्डा ही नजर आता है... लोगों की मौत से इसका खून खौलता ही नहीं... इससे अच्छा तो अजय माकन ही है जो खेल में हुए घोटाले को लेकर संसद में गरम दिखता है... और इत्तेफाक से शीला को हटाने में भी तत्पर... असल में यह सरकार ही त्याग का परिणाम है... लेकिन इसके नेता और पीएम अपना पद त्यागना नहीं चाहते... ( इन पंक्तियों के लेखक मुकेश पाण्डेय हैं....जो विगत 11 वर्षों से पत्रकारिता में है....)
माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय की आधारशिला रखने वाले एक सशक्त पत्रकार जिनके विचार आज भी हमे पल- पल प्रेरित करते रहते है उन्हें शत शत नमन |
तिकड़मी चित्र
साभार : इरफ़ान
जुबा संभाल के ....
-अब लोकसभा और विधानसभा के बाहर लड़के भी बजायेंगे सीटिया...मुलायम सिंह यादव (समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश)
-तीन राजनीतिक पारी के बाद एक भी मर्द नहीं बचेगा संसद में...(मुलायम सिंह यादव)
-रिकॉर्ड तो बनते ही है टूटने के लिए लेकिन मै चाहता हूँ की मेरा रिकॉर्ड कोई भारतीय ही तोड़े :सचिन तेंदुलकर (24-02-2010)
-डर नहीं जीत अवश्यसंभावी है और द्वार अपने आप खुल जायेंगे :ममता बनर्जी रेल मंत्री (24-02-2010)
-भ्रष्टाचार एक जनरल चीज है :बाबू लाल गौर नगरीय प्रशासन मंत्री मध्य प्रदेश (23-02-2010)
-न ब्रिफकेस लेती हूँ न रखती हूँ : ममता बनर्जी रेल मंत्री
(23-02-2010)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें