any content and photo without permission do not copy. moderator

Protected by Copyscape Original Content Checker

सोमवार, 14 सितंबर 2020

अंतर्राष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस की आप सबको बधाइयाँ

अंतर्राष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस की आप सबको बधाइयाँ

uno ने 2007 से लोकतंत्र के सिद्धांतों, मूल्यों को बढ़ावा देने और उनको बनाए रखने के लिए 15 सितंबर को प्रतिवर्ष अंतर्राष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस मनाने की घोषणा की।
लोकतंत्र सिर्फ लोगों का, लोगों के द्वारा और लोगों के लिए शासन नहीं है, बल्कि व्यापक अर्थ में सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक और सांस्कृतिक भवना निहित है। देश के समस्त नागरिकों को समान सामजिक, राजनीतिक और आर्थिक आवसर और प्रतिष्ठा प्राप्त हो। ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित करना।
हालांकि ऐसा बहुत ही कम देशों में है। निष्पक्ष और पारदर्शी सिस्टम कोई भी देश लागू नहीं करना चाहता। तमाम देश लोकतांत्रिक व्यवस्था को कम करके तानाशाही की ओर बढ़ रहे। यह मज़लूमों के लिये बहुत ही खतरनाक है। व्यवस्था परिवर्तन के लिये लोगों को ही जागरूक होना होगा। हक़, अधिकारों के लिये खड़ा होना होगा। अपने लिये और देश के लिये।
,,,विश्व लोकतंत्र दिवस की एक बार फिर से बधाइयाँ 💐💐।

रविवार, 6 सितंबर 2020

केशवानन्द भारती जी को नमन

 संविधान के रक्षक माने जाने वाले केरल के शंकराचार्य केशवानन्द भारती का रविवार 6 सितम्बर को निधन हो गया। 

भारतीय लोकतंत्र को मजबूत करने में उनके योगदान को भुलाया नहीं जायेगा। 

1973 में केशवानन्द भारती मामले में सभी 13 जजों ने 68 दिनों तक सुनवाई की और अनुच्छेद 368 के अंर्तगत कहा कि संसद भी संविधान की मूल संरचना में परिवर्तन नहीं कर सकती है। बहुमत से दिये गये इस निर्णय से संविधान और मजबूत हुआ। जिस पर ये देश खड़ा है।

इस निर्णय के साथ केशवानन्द भारती जी भी अमर हो गये। 

ऐसे धर्मगुरू को मेरा नमन।