any content and photo without permission do not copy. moderator

Protected by Copyscape Original Content Checker

रविवार, 15 अगस्त 2010

सभी ने टॉप किया.....

बहुत बेसब्री से अपने प्रोफशनल डिग्री का इंतज़ार कर रहे युवा पत्रकारों को परीक्षाफल घोषित हुआ इस बार कैव्स के चौथे सेमेस्टर के छात्रों में जन्हा इलेक्ट्रोनिक मीडिया कोर्से  में रंगोली शुक्ला ने बाजी मारी इनको २३०० में 1763 अंक प्राप्त हुए जो  की कैव्स डिपार्टमेंट के चौथे सेमेस्टर का सबसे हाई स्कोर रहा लेकिन इन्ही के प्रतिद्वंदी कुनाल गिरी का रिजल्ट इस बार किन्ही कारणों से रुक गया है,फिलहाल दूसरे नंबर पर नलिन नयन प्रकाश (इलेक्ट्रोनिक मीडिया ) ने 2300 में 1693 अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान प्राप्त किया है,वन्ही तीसरे स्थान पर तुनीर ने 1687 अंक  कुल प्राप्त किए हैं.इसके अलावा इलेक्ट्रोनिक मीडिया में सभी ने टॉप किया मतलब सब ने फर्स्ट डीविजन प्राप्त किया है,शोकाकुल बात यह है की इन्ही के बीच हरफनमौला आशुप्रज्ञा मिश्र फेल हो गए...
ये तो बात थी इलेक्ट्रोनिक मीडिया की अब चौथे सेमेस्टर के प्रसारण पत्रकारिता पर भी नज़र डाल ले - इस बार चौथे सेमेस्टर में प्रसारण पत्रकारिता में सुनील कुमार वर्मा ने 1724 अंक  ग्रहण  कर बाजी मारी वंही दुसरे नंबर पर उमा सिंह यादव ने 1688 अंक प्राप्त किया,तीसरे स्थान पर झरना बनर्जी ने 1650 अंक प्राप्त कर झंडा बुलंद किया..वन्ही पुराने छात्र फिर एक बार चूरन साबित हुए ..........और साथ में यंहा भी सभी ने टॉप किया अर्थात फर्स्ट डीविजन की झड़ी लगी रही..
और इन सबके अलावा जिन्हें परीक्षाफल को  लेकर डर था उनकी भी नय्या  पार हो गयी आप सभी लोग इशारा समझ गए होंगे....
इन सबके बाद हमारे अनुजो द्वीतीय सेमेस्टर में कैव्स डिपार्टमेंट में मुदिता त्रिपाठी (इलेक्ट्रोनिक मीडिया )ने 600 में 482 अंक पाकर टॉप किया ही साथ ही विश्विद्यालय भी टॉप किया है.. वंही दुसरे स्थान पर 445 अंक पाकर अनूप मिश्र ने अपना स्थान तय किया...तीसरे स्थान पर आशीष मंगल सोनी ने ४४३ अंक प्राप्त किया...बाकी इलेक्ट्रोनिक मीडिया के चार  छात्रों को निराशा हाथ लगी.
प्रसारण पत्रकारिता में द्वीतीय सेमेस्टर के छात्रों में इस बार लड़कियों ने बाजी मारी ..पहले स्थान पर सुरुचि  अग्रवाल ने 456 अंक प्राप्त किये,दुसरे स्थान पर निधि मोदी ने 451 अंक प्राप्त किये तीसरे स्थान पर दीपा सिंह ने 446 अंक खींचे...इसके आलावा दो छात्रों ने परीक्षा नहीं दी जिससे उनका परिणाम नकारात्मक रहा .......
निर्देश -इस लिंक को क्लिक करने पर जो पेज खुलेगा वंहा आपको  
media exams का विकल्प मिलेगा उसे क्लिक करे ,क्लिक करने के बाद अपना कोर्से सुनिश्चित करे ,तत्पश्चात सेण्टर कोड के विकल्प में 999 डाले आपका परीक्षाफल मिल जाएगा ....

2 टिप्‍पणियां:

  1. sabhi ko batatey hue mujhe harsh ho raha hai ki mera total marks 1790/2300 hai.. jis-se yeh baat saaf ho jati hai ki is bar bhi mene hi top kiya .. vivek ji kirpiya apna blog ko update kare...
    kunal giri

    जवाब देंहटाएं