any content and photo without permission do not copy. moderator

Protected by Copyscape Original Content Checker

शुक्रवार, 13 अगस्त 2010

छात्रसंघ चुनाव पर लगी रोक |

लेखक युवा पत्रकार हैं,वर्तमान समय में  दैनिक हिदी समाचार पत्र "लोकमत" औरंगाबाद में कार्यरत हैं,इनके विचार www.aakrosh4media.blogspot.com पर  पढ़े  जा सकते  हैं-
छात्रसंघ चुनाव पर लगी रोक


हाईकोर्ट ने छात्रसंघ चुनाव एवं उसकी प्रक्रिया शुरू करने पर रोक लगा cदी और सुनवाई 17 अगस्त तक टालते हुए राज्य सरकार एवं प्रमुख उच्च शिक्षा सचिव से जवाब देने को कहा है। न्यायाधीश महेशचन्द्र शर्मा ने राज। विवि के चार छात्रों की याचिकाओं पर गुरूवार को यह अंतरिम आदेश दिया। याचिकाओं में छात्रसंघ चुनाव में उम्मीदवारों की पात्रता से सम्बन्घित चार अलग-अलग मुद्दे उठाए गए हैं। याचिकाकर्ताओं ने छात्रसंघ चुनाव के मामले में हाईकोर्ट की जोधपुर स्थित प्रधानपीठ के दो अगस्त के उस आदेश का हवाला दिया। जिसमें स्नातकोत्तर में निर्घारित आयु पार छात्र को चुनाव लडने की अनुमति दी है। लेकिन विश्वविद्यालय ने कहा कि प्रधान पीठ का उक्त आदेश केरल विश्वविद्यालय के मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के अनुरूप नहीं है। न्यायालय ने विभिन्न पक्षों को सुनने के बाद सुनवाई 17 अगस्त तक टालते हुए छात्रसंघ चुनाव की प्रक्रिया एवं चुनावों पर रोक लगा दी। असर विवि तक ही दोनो पक्षों के अघिवक्ताओं के अनुसार मामला राजस्थान विश्वविद्यालय से सम्बन्घित होने से रोक भी इसी विश्वविद्यालय तक सडबल बैंच में जाना चाहिएविश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव लिंगदोह कमेटी की सिफारिशों के अनुरूप ही किए जा रहे हैं। मैंने इस संदर्भ में कुलपति को सलाह दी है कि हाईकोर्ट के स्थगन आदेश के खिलाफ हमें तुरंत ही डबल बैंच में जाना चाहिए। प्रो.रमेश दाधीच, मुख्य चुनाव अघिकारी, राजस्थान विवि छात्रासंघ चुनाव

1 टिप्पणी:

  1. chatra sangh ko desh bhar me apna nishana bana kar vishvidyaalyon ne bharastachaar,ghooskhori,aur dhan ugahi ka center ban gaye hain aur apne maksad me safal bhee ho rahe hain..jab tak chatron ka vishal jan samooh apni maang swyam nahi uthaayega to yun hee rok lagti rahegi

    जवाब देंहटाएं