any content and photo without permission do not copy. moderator

Protected by Copyscape Original Content Checker

सोमवार, 21 मार्च 2011

कैव्स के सभी दोस्तों होली मुबारक.......


--आज मुबारक कल मुबारक होली का हर पल मुबारक.-- 


बुरा न मानो होली है...................


०-सौरभ सक्सेना....सर- "एक क्वेश्चन पूछना चाहता हूँ सर"

१- तुनीर.....खीर पकाया जतन से, चरखा दिया चलाय "आया कुत्ता खा  गया  तू, बैठा ढोल  बजाय"

२-सनसनी....एक सपेरा जंगल में 'बीन' लिए बैठा  है "नागिन बहुत चालक है, दूरबीन लिए बैठी है"

३-आशु प्रज्ञा मिश्र....पत्रकार कम नेता ज्यादा......इ हम नही  कह रहे हैं ...संविधान वाली मैडम ने कहा था ....

४-कुनाल....दोस्ताना फिल्म में भी एक कुनाल था....मगर अपना कुनाल तो इंग्लिश चैनल में एंकर बनेगा....गो अहेड..

५ - फरहान....चच्चा का  नाम तो पुलिस में तैर रहा है.........और जब तक कैव्स   २००८-१०-११ के बच्चे जिन्दा रहेंगे तब तक .....युगों-युगों तक तैरता रहेगा....

६-अन्शुमान.....बैड ब्वाय  -एमसीयू का -कैव्स का -बैड ब्वाय , जो न रहता तो एमसीयू में पक गये होते........


६-रूबी....कुलपति महोदय-"मंच पर एक महिला पत्रकार भी होनी चाहिए"....


7-अभिषेक (गजनी ).....युवा रचनाकार पुरष्कार विजेता  फ़िलहाल "खानदानी पत्रकार"


8-सौरभ श्रीवास्तव ( अभिनेता )......भईया पर्दे पर कब दिखेगा.... गुरूजी ( आलोक चटर्जी सर )  तो आरक्षण फिल्म में आ रहे हैं... 
9-ललित कुचालिया......विहान मैगजीन में देहरादून की जबरदस्त खबर दिया.... चैनल वाले पहचान नहीं  पा रहे हैं....विधान सभा और लाल परेड ग्राउंड  की तरफ से गुजरने वाला ऐसा कौन सा बारात था जिसमे हम दोनों ने उट-पटांग डांस नही किया  था.......बेगानों की शादी में हम दो मुल्ले दीवाने हो जाते थे.....

10-शक्ति.....अटल बिहारी वाजपई जी  ने अपने पिताजी के  साथ कानून की  पढ़ाई (एलएलबी  ) किया था....लेकिन अपने शक्ति चचा ने तो कैव्स के १०१ भतीजों-भतीजियों  को अपने साथ पढ़ने का मौका  प्रदान किया....सुधान्सू रंजन दूरदर्शन समाचार पटना वाले  ने २०म -बीसा नही चलाया तो क्या हुआ....शक्ति एक दिन बहुत बड़ा पत्रकार बनेगा.....

10-शंकर......गुड ब्वाय .....राज एक्सप्रेस भोपाल में राज कर रहा है.....कहता है लोक सभा में 
                  जाऊंगा......


११...नलिन....भाई तुम कैमरे के पीछे कब तक रहोगे...कैमरे के आगे आओ....तुम कैमरे के आगे ज्यादा अच्छे लगोगे...थोडा दिन पैर जमालो....अगर तुमने विडिओग्राफी का कोर्स किया है...तो तुमने एमएससी इएम् भी किया है....

12-जितेश....महान दार्शनिक बेन्थम कहते हैं.....व्यक्ति को "अधिकतम  व्यक्तियों के  अधिकतम सुख" के सिद्धांत के अनुसार कार्य करना चाहिए.....विवेक मिश्रा के उत्तराधिकारी ....


12-मुदिता.....कौन कहता है तूफान आएगा और हम  मर जायेंगे ....हम गोरखपुर वाले है, पेंड़ पर चढ़ जायेंगे ......  



१३-आशुतोष चतुर्वेदी.....पहले ब्रेड को उठाते हैं....फिर मक्खन लगाते हैं ....फिर खाते हैं....


१४-आशुतोष शुक्ल.....चतुर्वेदी सर मुझे भी ब्रेड में मक्खन लगाना सिखा दिजियेना....मई भी खाऊंगा........( आशुतोष जूनियर - परफेक्ट इंडियन ब्वाय...)


१५-राकेश त्रिपाठी....."गोरखपुर से भोपाल तक" -"आईबीएन-7 से ईटीवी" तक हम साथ-साथ हैं.....


१६-विवेक मिश्रा.....पत्रकारों के नेता---१००० गाँव  घुमाने का वादा अधुरा है......


17-भूपेंद्र....शिक्षक दिवस पर टीचर की गजब एक्टिंग किये थे.....तालमेल बिठाने का काम बढ़ियाँ करते हो---बचकर रहना ...कोई चैनल वाला गेस्ट-को आर्डिनेटर न बनादे...


१८-हर्ष....बड़े-बड़े सम्पादकों का छोटे-छोटे चैनलों के कैम्पस में बैठना अच्छा नही लगता...डर के आगे जीत है....इस बार विहान  का सम्पादकीय बहुत अच्छा लगा...




 सुनील वर्मा ---स्वेक्षा-----निधि  -जैन -मोदी---अमित सेन------रत्नेश----प्रीती --दीपा  --शिवांगी --अक्षर --अनूप---रंगोली--उमा --श्रीलता ---सर्जना---शोभित---भवानी---प्रवीन एंड आल केव्स ......हैप्पी होली २ आल ऑफ़ यु.



                

4 टिप्‍पणियां: