मगर नहीं
आज पूरे हिंदुस्तान में सानिया मिर्ज़ा के शादी का विवाद छाया हुआ है ..... टीवी चैनल भी अमिताभ - कांग्रेस प्रकरण दिखा दिखा कर बोर हो चले थे .... इसी बीच सानिया मिर्ज़ा ने टीवी चैंनलों को बैठे -बिठाये एक मुद्दा खेलनें को दे दिया ....इस खेल की भूमिका पाकिस्तान के क्रिकेटर शोएब मलिक ने सन २००२ में ही लिख दिया था ....... बात कुछ इस तरह से है कि शोएब मलिक और आयशा सिद्दीकी की मुलाकात तब हुई जब शोएब मलिक महज २० वर्ष के थे ...... वह पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के सदस्य थे ....... आयशा सिद्दीकी सेलिब्रिटी शोएब के आकर्षण से बच नहीं पायीं .......और खुद को शोएब के हाथो समर्पित कर दिया .... शोएब नें आयशा के साथ वही किया , जो उनके जैसे ढेरो रईशजादे सेलिब्रिटी करते हैं .... करके चले जाते है........... शोएब जब पाकिस्तान पहुंचे तो आयशा से फोन पर बातें जारी रही .......सुनने में यह आ रहा है कि इन्टरनेट और फ़ोन पर ही शोएब नें आयशा के साथ निकाह कर लिया...... शोएब को क्या मालूम था कि किस्मत उन पर कुछ इस तरह से मेहरबान होगी कि सानिया मिर्ज़ा जैसी मशहूर हस्ती का साथ उन्हें मिलेगा .......लेकिन यही तो कुदरत का करिश्मा है कि किसे कब क्या मिल जाये कोई नहीं जानता ..... वैसे शोएब पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान रह चुके हैं ...... मतलब प्रसिद्धि में वह सानिया से ज़रा भी कम नहीं है .......... शोएब की आयशा के साथ गुज़रे वो दिन आज उनके लिए मुसीबतों के पहाड़ बन चुके हैं........मतलब शोएब ने जिसे ""रात गयी बात गयी "" समझकर भुला दिया था...... वह उनके गले का फंदा बनता जा रहा है.......लेकिन सानिया मिर्ज़ा जिस बेशर्मी से शोएब के सुर से सुर मिलाकर १५ अप्रैल को शादी का ऐलान कर रहीं हैं ........वह आयशा के साथ ही साथ पूरे हिन्दुतान के मुंह पर तमाचा है ........लेकिन अफ़सोस इस बात का है की हमारे देश का कानून उन्हें ऐसा करने की पूरी इजाजत देता है.........सानिया को कम से कम कानूनन शोएब के वरी हो जाने का तो इन्तेजार करना चाहिए.......अब देखना यह है कि यह मामला कहाँ तक पहुँचता है....... जबकि स्टार न्यूज़ की ख़बरों के मुताबिक शोएब मलिक ने यह बात कबूल कर ली है कि उन्होंने फ़ोन पर निकाह किया है......लेकिन उन्हें गलत फोटो दिखाया गया था.......
अपने विशेष सहयोगी अंकित तिवारी ,गरिमा तिवारी ,रितू. रितेश और अभिनव तिवारी जी. डी.सलवान नई दिल्ली को धन्यवाद देते हुए इस विश्वास के साथ कि पीठ में छुरा घोंपने वाले देश पाकिस्तान के शोएब से सानिया मिर्ज़ा एक न एक दिन ज़रूर धोखा खायेंगी....और ये सानिया का निजी मामला नहीं है मेरे अपने देश का मामला है ...........मै अपनी बात को यहीं समाप्त करता हूँ ........
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें