माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल द्वारा सौरभ मालवीय को उनके शोधकार्य ‘हिंदी समाचार-पत्रों में सांस्कृतिक राष्ट्रवाद की प्रस्तुति का अध्ययन’ विषय पर डाक्टर आफ फिलासिफी की उपाधि प्रदान की गयी। श्री मालवीय ने अपना शोधकार्य विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बृजकिशोर कुठियाला के मार्गदर्शन में संपन्न किया श्री मालवीय को उनके शोधकार्य सम्पन होने एवं डॉक्टर आफ फिलासिफी की उपाधि की ढेरों बधाईयां एवं शुभकामना।
गुरुवार, 20 अक्टूबर 2011
खबर एमसीयू भोपाल से... सौऱभ मालवीय को मिली पीएचडी की उपाधि
माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल द्वारा सौरभ मालवीय को उनके शोधकार्य ‘हिंदी समाचार-पत्रों में सांस्कृतिक राष्ट्रवाद की प्रस्तुति का अध्ययन’ विषय पर डाक्टर आफ फिलासिफी की उपाधि प्रदान की गयी। श्री मालवीय ने अपना शोधकार्य विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बृजकिशोर कुठियाला के मार्गदर्शन में संपन्न किया श्री मालवीय को उनके शोधकार्य सम्पन होने एवं डॉक्टर आफ फिलासिफी की उपाधि की ढेरों बधाईयां एवं शुभकामना।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
kushi ki baat hai mitr
जवाब देंहटाएंललित ब्रदर...तुम भी तो एमफील कर रहे हो, उम्मीद है अगले साल या कुछ एक साल में तुम और हर्ष भी अपना पीएचडी पूरा करोगे.....हमारे बैच के कुछ और लोग पीएचडी करेंगे....और हम लोग बार-बार खुशी मनायेंगे।
जवाब देंहटाएंबहोत-बहोत शुभकामनाएं
जवाब देंहटाएंखबर अच्छी है लेकिन अप्रत्याशित नहीं... अब आगामी सत्र में एक बार फिर फेरबदल होना संभव है ...स्वाभाविक है की फिर धरना प्रदर्शन,तोड़ फोड़ आदि होंगे ही....(सौरभ मालवीय जी वर्त्तमान में एम् जे विभाग में अध्यापन कर रहे हैं...)
जवाब देंहटाएं