any content and photo without permission do not copy. moderator

Protected by Copyscape Original Content Checker

शुक्रवार, 16 जुलाई 2010

बंगाल के राजनीती में मुहिमो का दौर

बंगाल में विधान सभा चुनाव नजदीक हैं,सत्ता धरी दल इनदिनों खुद के नीतिओ को पाक साफ करार करने में मशगुल हैं और बंगाल के आवाम को ये सन्देश देने में लगे हैं की हम कल भी काम करते थे और आज भी कर रहे हैं. लेकिन ममता दीदी ने केन्द्रीय प्रभाव का इस्तेमाल करते हुए , हर दिन एक नया मुहीम छेड़ रही हैं .ममता का गंगा तट खुबसूरत बनाओ योजना इनदिनों बंगाल के लोगो को खूब रस आरही हैं.पुरे कोल्कता शहर में कुल ४८ गंगा तट हैं जिन्मेसे २ कोल्कता पोर्ट ट्रस्ट के देख रेख में हैं और शेस बचे तट नगर निगम के पास हैं,यैसे में ममता ने अपनी बुद्धिमता का इस्तमाल कर इस वर्ल्ड क्लास पर्यटन का केंद्र और आय का केंद्र बनाने की कही . इसी मुहीम को ले कर एक सभा हुआ जिसमें ममता ने कहा हैं की यदि वो आगामी चुनाव में जीतती हैं तो वो कोल्कता को लोंदन में तब्दील कर देगी .खैर कोल्कता लोम्दन बने या नहीं पर ये साफ हो गया हैं की टी .एम्। .सी .......धर दबोचो दुसमन को की योजना बना कर युवाओ को एक कर काम करना शुरू कर चुकी हैं......ये खबरे हैं बंगाल से आपके साथी प्रकाश के साथ देश केदुसरे भागो की खबरों के लिए हमारी टीम के साथ कैब्स टुडे पर बने रही ये नमस्कार इजाजत दीजिये............

2 टिप्‍पणियां: