साथियो,
केव्स टुडे सभी का सामूहिक ब्लॉग है.... इसमें कहानी , संस्मरण जैसे चीजे नही लिखे तो बेहतर रहेगा... इसमें अगर इस तरह की चीजे लिखी जा रही है तो यह हमारी टीम के लिए सही नही है.... कई जूनियरो को इसमें लिखी और परोसी जा रही सामग्री पर आपत्ति है....
ब्लॉग अभिव्यक्ति का माध्यम है ... इसमें जनसरोकारो वाली पत्रकारिता की जाए तो अच्छा रहेगा.... देश , दुनिया और सामाजिक सरोकारों को तरजीह देने के मकसद से ये ब्लॉग खोला गया है.... यदि इसमें हम छोटी मोटी दैनिक जीवन की डायरी लिखेंगे तो जिस मकसद से ये ब्लॉग खोला गया है वह अपना मकसद पूरा नही कर पायेगा.....
आशा है आप सभी मेरी बातो से सहमत होंगे और आने वाले दिनों में सकारात्मक विचारो के साथ नयी पहल में सहयोग देंगे........ हर्ष
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
hars ji me aapki bato se bilkul sehmat hu phijul ki batey likhene ka koi matlab nahi hai
जवाब देंहटाएंइस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.
जवाब देंहटाएं