any content and photo without permission do not copy. moderator

Protected by Copyscape Original Content Checker

गुरुवार, 7 जून 2012

कल रात जिसने 'आज तक' नहीं देखा...समझो कुछ नहीं देखा.....

जी हां मैं 7 जून के  रात 10 बजे की बात कर रहा हूं, जब आज तक पर पी चिदंबरम के कथित तौर पर धांधली कर चुनाव जितने के मामले में चर्चा हो रही थी। चर्चा में चिदंबरम के धुर विरोधी सुब्रमण्यम स्वामी, बीजेपी प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन और वरिष्ठ पत्रकार (महिला) नीरज भाग ले रही थीं, एकंर थे सुमित अवस्थी..... मजा तो तब आया जब शाहनवाज अपने ही अंदाज में कांग्रेस खासकर चिदंबरम पर हमला बोल रहे थे, इस  बीच सुमित ने उन्हें टोक दिया फिर तो चर्चा में चार चांद ही लग गया...शाहनवाज बोल पड़े सुमित जी मै समझ सकता हूं कि कांग्रेस की तरफ से आज कोई नहीं आया है और आपको स्पीकर की भूमिका में आकर संतुलन बैठाना पड़ रहा है...इस पर सुमित अवस्थी ने कहा शाहनवाज जी कृपा करके आप मुझे मेरा काम न  सिखायें...फिर चर्चा आगे बढ़ी...सुब्रमण्यम स्वामी ने तथ्यों के साथ चिदंबरम पर जबरदस्त हमला बोला...इत्तेफाक से नीरजा जी की आवाज सुमित तक आ नहीं रही थी...थोड़ी देर के लिए आई,,,,टेक्निकल इरर आ गया...शाहनवाज और स्वामी ने विरोधियों के खिलाफ खूब चौका-छक्का मारा...शाहनवाज हुसैन की भाषा में कहें तो सुमित ने संतुलन बिठाने के लिए कांग्रेस के सलमान खुर्शीद और राशीद अल्वी की बाईट सुनवाई....सबसे ज्यादा मजा अंत में आया जब शाहनवाज जी के स्पीकर बने एंकर सुमित अवस्थी ने कहा कि मैं अपने दर्शकों को बताना चाहूंगा कि लाख कोशिशों के बाद भी कांग्रेस की तरफ से कोई नेता इस मंच पर आना उचित नहीं समझा।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें