any content and photo without permission do not copy. moderator

Protected by Copyscape Original Content Checker

बुधवार, 24 फ़रवरी 2010

सचिन तुस्सी ग्रेट हो.........................

तन्मय जैन

क्रिकेट का भगबान ,खुदा अगर हम इन शब्दों से उस चमत्कारिक व्यक्ति को नवाजे तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी...........इतना सब कहकर उस व्यक्ति का नाम लेना गुस्ताखी होगी तो नाम न लेना नादानी...............जी हा ,हम बात कर रहे है .....सचिन रमेश तेंन्दुलकर .........................जब इस सख्सने पहली बार १९८९ में खेल के मैदान में कदम रखा तो शायद ही किसी ने सोचा होगा की एक दिन यह सख्स उस मुकाम परपहुचेगा जहा से उसे पूरी दुनिया देखेगी...................लेकिन सचिन ने न सिर्फ कदम दर कदम बढ़ाते हुए क्रिकेट के सर्बोच्चशिखर हो छुआ बल्कि बन्दे क्रिकेट इतिहास की अद्वितीय पारी खेलकर यह जाता दिया की उन्हें क्रिकेट का भगबान क्यों कहा जाता है .............अपनी २०० रन की शानदार पारी ने अफ्रीकियों को नतमस्तक होने को मजबूर कर दिया........अपनी इस पारी में में सचिने ने पच्चीस चुके और तीन छक्केलगाये ... वही १९९७ में बने सईद अनवर के तथा काउवेंट्री के १९४ रनों को ध्वस्त करते हुए एक बार फिर जता दिया की सचिने तुस्सी ग्रेट हो.........

3 टिप्‍पणियां:

  1. pahli post sachine ke baare me padkar achcha laga... hamare cricket expert sahab isi tarah se likhte rahiye... hum aapko padne aate rahenge. cavs today se judne ke liye aapko shubhkaaamnaye...............
    harsh

    जवाब देंहटाएं
  2. vivek saheb tussi also great ho...agar aise hi likhte rahoge to ham jaise log bhi padhkar great ho jayenge....cavs jai ho

    जवाब देंहटाएं