काश कि मै भी लड़की होता
हॉस्टल में , मैं रहता------
जब मर्जी बंद करके दरवाजा
तानकर चादर सोता
जब मर्जी बंद करके दरवाजा
तानकर चादर सोता
बिजली पानी का टेंशन न होता
न होती किसी से लड़ाई
यूनिवर्सिटी का टॉपर बनता
करता जमकर मै पढ़ाई
रूम में मेरे न चाचा आता
न आता कोई भतीजा
एमसीयू का इकलौता ऐक्टर
एमसीयू का इकलौता ऐक्टर
देता न बुरा नतीजा
है गुजारिश------------हे वि.वि.प्रशासन
लड़कों को भी हॉस्टल की सुविधा दीजो
वरना हे----------------- विधाता
अगले जनम मोहे बिटिया ही कीजो
आदित्य कुमार मिश्रा
--- कैव्स-एमसीयू ---
09302163235
आदित्य कुमार मिश्रा
--- कैव्स-एमसीयू ---
09302163235