तमाम टीवी चैनलों पर चलने वाले इस विज्ञापन को देने वाले विज्ञापनदाता पार्टी के तारनहारों....पिछले 22 सालों से उत्तर प्रदेश में आपकी सरकार तो आई नहीं....और आपने धर्म के आधार पर आरक्षण की जो राजनिती शुरू की है...उसको देखते हुए कहा जा सकता है कि अगले 22 साल भी आप यूपी में आने वाले नहीं हो....धर्म-जाति की राजनीति ही तो है जिसने बहन जी को आने का मौका दिया....बहन जी ने सोशल इंजिनियरिंग का नाम देकर दलित-ब्राम्हण-मुस्लिम गठबंधन किया और एक मुश्त वोटों की फसल काट ली....जातिवाद तो यूपी में है ही....धर्म में भी बांट दो....खैर जनसंख्या इतनी है कि आरक्षण घटाकर या बढ़ाकर जाति-धर्म के आधार पर बांटने से भी गरीबी खत्म नहीं होगी...खत्म होगी तो राजनीति में परिवारवाद को खत्म कर गरीबों को राजनीति में हिस्सा देने से....जिससे कि वे गरीबों के हक में कानून बना सकें....बाकि केंद्र में कांग्रेस की सरकार है....2-जी स्पेक्ट्रम घोटाला...कॉमनवेल्थ घोटाला...के सिवाय कर क्या रही है सोचिये ज़रा!
शनिवार, 3 मार्च 2012
सदस्यता लें
संदेश (Atom)